विधायक ने पीडीए पाठशाला की शुरुआत कर बांटे स्कूली बैग, किताबे
सदर विधायक अनिल प्रधान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है यह शिक्षा के साथ खिलवाड़ है...

चित्रकूट। सदर विधायक अनिल प्रधान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है यह शिक्षा के साथ खिलवाड़ है। हर गांव में मधुशालाएं खोल रही हैं।
सदर विधायक ने मर्ज किये गये प्राथमिक विद्यालय लठागुठउपुर विकासखण्ड पहाड़ी और ग्राम गुरगौला जूनियर विद्यालय को ग्राम बिहरवां में जाकर लगभग आधा सैकडा बच्चों को स्कूली बैग, किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित कराकर पीडीए पाठशाला की शुरूआत कराई। साथ ही सम्बन्धित अभिभावकों से अपील किया कि शिक्षा महत्वपूर्ण है। शिक्षा के द्वारा ही सबका विकास हो सकता है। सरकार द्वारा जानबूझ कर समाज के सबसे निचले स्तर तक शिक्षा न पहुंचे इसलिये विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। सरकार का यह फैसला बहुत ही निराशाजनक है। विगत दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात को देश के सामने रखा और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मामले को उठाया।
जिससे विवश होकर सरकार मामले को वापस लिया लेकिन बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जो सरकार के द्वारा मर्ज किये जा रहे हैं।
सदर विधायक ने कहा कि उनकी कोशिश है कि समाज के निचले स्तर के बच्चों पर शिक्षा से सम्बन्धित कोई प्रभाव न पड़े। इसके लिये समाजवादी पार्टी के लोग मिलकर पीडीए पाठशाला के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की कोशिश की और आगे भी करेगें। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा पर सबको अधिकार व सम्मान दिलाया था। कहा कि जहां पर विद्यालय मर्ज हुये हैं वहां अपने संसाधनों के स्तर से पीडीए पाठशाला चलाकर बच्चों को शिक्षित व जागरूक करने का काम जारी रखेगें।
What's Your Reaction?






