विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना के अनुक्रम में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के...

Nov 17, 2024 - 23:23
Nov 17, 2024 - 23:25
 0  4
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना के अनुक्रम में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के निर्देशन में रविवार को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर में राष्ट्रीय विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में डॉ अकांक्षा पाण्डेय ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के तरीको की जानकारी दी। कहा कि जो महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहती है, वह नियमित अंतराल पर सर्वाइकल कैंसर की जांच कराती रहंे। बताया कि सर्वाइकल कैंसर का एक प्रमुख कारण एचपीवी (मानव पैपिलोमा वायरस) है। एचपीवी वैक्सीन लगवाने से एचपीवी संक्रमण से बचा जा सकता है। यह टीका 9 से 12 साल की उम्र में लगवाने पर सबसे ज्यादा असरदार होता है। बताया कि हाल के वर्षों में एचपीवी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के अनुमानित 90 प्रतिशत मामलों कर कारण बनता है, जो 25 वर्ष और उसमे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अनुशंसित है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन दिवस को मनाने का मकसद इसके प्रति महिलाओं के बीच जागरुकता बढ़ाना है। साथ ही रोकथाम के उपायों को अपनाना और उपचार की सुविधाओं को बेहतर करना है। इस दिन को मनाने का महत्व उन स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करना है, जो इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास करते हैं।
जागरूकता शिविर में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, विद्यालय की अधीक्षिका कविता मिश्रा पीएलवी मुन्नालाल विश्वकर्मा, रामसागर सहित विद्यालय कर्मचारीगण व छात्राएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0