कथा व्यास ने शिव-सती के प्रसंग की कथा श्रोताओं को सुनाया
जानकीकुंड में स्थापित सेवा संस्थान श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में वार्षिक चैत्र रामनवमी उत्सव का प्रारंभ...

चित्रकूट। जानकीकुंड में स्थापित सेवा संस्थान श्री रघुवीर मंदिर ट्रस्ट बड़ी गुफा में वार्षिक चैत्र रामनवमी उत्सव का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हुआ। नौ दिवसीय आयोजन में प्रातःकाल श्रीराम चरितमानस का संगीतमय पाठ आचार्य सुरेंद्र तिवारी करा रहे हैं। दोपहर को कथा प्रवक्ता उमाशंकर व्यास ने शिव व सती के प्रसंग की कथा का रसपान श्रोताओं को कराया। ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने बताया कि इस उत्सव में पाठ एवं कथा के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं संत तथा समष्टि भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग अन्न सेवा प्राप्त कर रहे हैं। उत्सव के लिए श्री रघुबीर मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया है एवं भगवान युगल सरकार को विशेष पोषक एवं आभूषण तथा पुष्पों द्वारा श्रृंगार होता है। प्रतिदिन प्रातः रुद्राभिषेक एवं सायँ मन्दाकिनी एवं गौ आरती का लाभ भी गुरुभक्त ले रहे हैं। रामनवमी के दिन भगवान का भव्य जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी समस्त तैयारियाँ कर ली गयी हैं। आयोजन में गुरुदेव की शिष्या दमयंती बेन सेजपाल, रमा बेन हरियाणी के साथ, रूपल मफतलाल, डॉ इलेश जैन, मिलोनी बेन, ऊषा जैन, भारती बेन जोबनपुत्रा आदि भक्तगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






