जेपी क्लब ने जीता सदगुरु मित्र मंडल का वालीबाल खिताब

परम पूज्य श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से संचालित सदगुरु मित्र मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय...

Jan 25, 2025 - 17:31
Jan 25, 2025 - 17:35
 0  2
जेपी क्लब ने जीता सदगुरु मित्र मंडल का वालीबाल खिताब

चित्रकूट। परम पूज्य श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से संचालित सदगुरु मित्र मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता का रोमांचक समापन 24 जनवरी को हुआ। प्रतियोगिता में मप्र और उप्र की 22 टीमों ने भाग लिया।

एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में, जेपी क्लब प्रयागराज ने देव अकादमी प्रयागराज को हराकर खिताब अपने नाम किया। जेपी क्लब के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। खासकर, फाइनल का अंतिम सेट 32-30 से जीतना काफी रोमांचक रहा।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा. बी.के. जैन ने कहा, "खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को एक मंच प्रदान करती हैं।" श्रीमती उषा बी. जैन ने बालिकाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि वे खेल जगत में नई ऊंचाइयां छू सकती हैं।

विजेता टीम जेपी क्लब के कप्तान ने कहा, "हम इस जीत से बहुत खुश हैं। इस टूर्नामेंट ने हमें अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका दिया।"

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एक मंच प्रदान करना भी था। प्रतियोगिता में आदिवासी क्षेत्र बरहटा से आई हुई वालीबाल टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0