चित्रकूट : भोजन में पोषक तत्वों का होना जरूरी : चन्द्र प्रकाश द्विवेदी
तुलसीदास शिक्षा विकास समिति शोध संस्थान द्वारा विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में स्वास्थ्य एवं पोषण...
तुलसीदास शिक्षा एवं विकास समिति शोध संस्थान ने अरछा बरेठी में किया स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम
चित्रकूट। तुलसीदास शिक्षा विकास समिति शोध संस्थान द्वारा विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उमेश चंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान रामलाल वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को फ्रूट जूस, शैंपू, शहद व महिलाओं को फेशियल किट आदि का वितरण किया गया। शिक्षक फूलचंद कुशवाहा ने ग्रामीणों से कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खान-पान में पोषक तत्वों का होना जरूरी है यहां पर संस्थान ने रियल फ्रूट के मैंगो जूस, शहद आदि सामग्री वितरण कर सभी को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करने का काम किया है। ऐसे कार्यक्रमों से गांव की जनता में सुधार आता है।
तुलसीदास सोसाइटी के सचिव चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने स्वास्थ्य और पोषण से जुडी सभी बातें उपस्थित ग्रामीणों को बताई गई, अच्छे खानपान से कैसे स्वस्थ्य रहें और अपने खानपान में सभी पोषक तत्वों का किस तरह समावेश कर संतुलित आहार लें। इसके अलावा दूषित खानपान से होने वाले रोग और उनके बचाव के बारे में विस्तार से सभी को बताया गया, बाद में सभी को डाबर की शहद वितरित की गई। पूर्व प्रधान रामलाल वर्मा ने कहा कि गांव की जनता जागरूकता के अभाव में बहुत पीछे है, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है,यदि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे तो हमारे गांव का विकास होगा। जन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजक शंकर यादव ने सभी ग्रामवासियों व संस्था सचिव चंद्र प्रकाश द्विवेदी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हनुमान प्रसाद, सुरेश चंद्र, किशोरी दास, शिवभवन, रघुनाथ यादव, राकेश कुमार राजपूत, अरुण कुशवाहा, रामकुमार, सोनू, अभिषेक आदि मौजूद रहे।