विशाल नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड के तत्वावधान में  विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया के सहयोग...

Apr 2, 2025 - 10:34
Apr 2, 2025 - 10:42
 0  5
विशाल नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शिविर का उद्घाटन कर नेत्र रोगियों को बांटे निशुल्क चश्मा

चित्रकूट। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड के तत्वावधान में  विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया के सहयोग से बरेठी गांव में विशाल नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य शिविर एवं फ्रूट जूस वितरण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह (आईपीएस) रहे, जबकि अध्यक्षता समाज कल्याण अधिकारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी जयकरन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हंस फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, और जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के उपरांत जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सभी को फ्रूट जूस, आयुर्वेदिक हनीटस शुगर फ्री खांसी औषधि एवं हाजमोला का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।

तदोपरांत समाजसेवी सभासद शंकर प्रसाद यादव द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया गया। वहीं ग्रामीणों ने भी मुख्य अतिथि को माला पहना कर स्वागत किया । अंगवस्त्र एवं विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा भगवान श्री कामतानाथ की प्रतिमा और च्यवनप्राश भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ष्स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं तक ग्रामीणों की पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर न केवल बीमारियों की पहचान करने में सहायक होते हैं, बल्कि आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाते हैं। समाज में स्वास्थ्य और पोषण की बेहतरी के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। बरेठी में ऐसा शिविर आयोजन  कर समाजसेवी शंकर यादव ने बहुत ही प्रशंसनीय  कार्य किया है। मैं विकास पथ सेवा संस्थान, हंस फाउंडेशन डाबर इंडिया लिमिटेड को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रयास किए जाएंगे।

समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि स्वास्थ्य केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी होती है। जब समुदाय मिलकर कार्य करता है, तो स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी हो जाती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को नेत्र जांच, पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ मिला, जो अत्यंत सराहनीय है। समाज में इस तरह की पहल से ही एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। सभासद एवं समाजसेवी शंकर यादव ने कहा कि ष्विकास पथ सेवा संस्थान ने ग्रामीणों के लिए जो सेवा कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन ऐसे आयोजनों के माध्यम से इस कमी को दूर किया जा सकता है। मैं सभी सहयोगी संस्थाओं और व्यक्तियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ऐसे प्रयास होते रहेंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थानों एवं गांव के लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सभासद एवं समाजसेवी  शंकर प्रसाद यादव द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते डॉ. प्रभाकर सिंह ने बताया कि विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, तथा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान थानाध्यक्ष सरधुवा राम सिंह एवं पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0