अग्निपीड़ित परिवारों को गृहस्थी की सामग्री व बच्चों को कॉपी, किताब का किया वितरण

राजापुर तहसील क्षेत्र के भदेदू गांव में विगत दिनों हुए भीषण अग्नि कांड से प्रभावित 32 परिवारों को जे.ई. फाउंडेशन...

Apr 19, 2025 - 11:17
Apr 19, 2025 - 11:49
 0  1
अग्निपीड़ित परिवारों को गृहस्थी की सामग्री व बच्चों को कॉपी, किताब का किया वितरण

जन एक्सप्रेस फाउंडेशन टीम ने पोंछे अग्निपीड़ितों के आंसू

चित्रकूट। राजापुर तहसील क्षेत्र के भदेदू गांव में विगत दिनों हुए भीषण अग्नि कांड से प्रभावित 32 परिवारों को जे.ई. फाउंडेशन टीम ने गुरुवार को प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री वितरित की।

समाजसेवी संस्था ने अधिकारियों के साथ अग्निपीड़ित परिवारों को चारपाई, गद्दा, बर्तन, बाल्टी, मग, कपड़ों सहित गृहस्थी की सामग्री के साथ व बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल आदि का वितरण किया। जे.ई. फाउंडेशन के हेम नारायण ने बताया कि बीते चार अप्रैल को राजापुर के भदेदू गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें तीन दर्जन के करीब परिवारों के घर जलकर खाक हो गए थे। जिसमें शादी का सामान, बच्चों की पढ़ाई लिखाई की सामग्री और जीवनभर की जमा पूंजी राख हो गई है। जिस पर जे.ई. फाउंडेशन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों को गृहस्थी का सारा सामान वितरित किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ‘‘देवरवा‘‘ ने कहा कि इस मुसीबत पीड़ित परिवारों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। पत्रकार सचिन वंदन ने कहा कि अग्नि कांड से प्रभावित परिवारों की दयनीय दशा के बारे में फाउंडेशन के संस्थापक अरुण त्रिपाठी को अवगत कराया गया थाा, जिस पर उन्होंने फाउंडेशन टीम को मदद करने के लिए भेजा। जिसके बाद प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचकर फाउंडेशन की टीम ने अधिकारियों के साथ मिलकर दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यक सामग्री अग्निीपीड़ितों को वितरित की। उद्यमी संजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे ही सभी लोगों को मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए।

इस मौके पर राजापुर उपजिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा, नायब तहसीलदार राजापुर पारुल सिंह परिहार, एसडीएम न्यायिक राजापुर फूलचंद्र यादव, हंसराज सिंह, अर्जुन कश्यप, अनिल कुमार सिंह, राजा निषाद, धर्मेंद्र यादव, ब्रजेश पांडेय, युवराज प्रजापति, लवकुश यादव, अशोक कुमार निषाद, दिनेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0