बीआरसी पहाड़ी में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ब्लाक संसाधन केंद्र पहाड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए...

Mar 4, 2025 - 10:31
Mar 4, 2025 - 10:32
 0  5
बीआरसी पहाड़ी में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्रकूट। ब्लाक संसाधन केंद्र पहाड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शशांक शेखर शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। अतिथियों द्वारा लर्निंग कार्नर एवं टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आकर्षक प्रदर्शनी की प्रसंशा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ने किया। शिक्षक दीपक कुमार पाण्डेय द्वारा प्रीप्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिक्षक मयंक पटेरिया द्वारा पूर्व प्राथमिक स्तर पर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों यथा बाल वाटिका, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, स्कूल रेडीनेस के सन्दर्भ में विभाग की उपलब्धियों की जानकरी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भी अपने रचनात्मक कक्षा शिक्षण को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड पहाड़ी में संचालित समस्त को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा बाल वाटिका के लिए नामित नोडल शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त संकुलों के पांच-पांच निपुण बच्चों को उनके अभिभावकों सहित पुरस्कृत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरा प्रधानाध्यापक सर्वजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर एआरपी पुष्पेंद्र सिंह, कधई प्रसाद, प्रमोद कुमार, कमलेश परिहार, शिवप्रेम याज्ञिक आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0