ग्रुप डी : दिल्ली ने ग्वालियर को 76 रनो से कराया
सुभाष चैलेंज कप के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप डी का पहला लीग मैच दिल्ली और ग्वालियर के बीच...
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप डी का पहला लीग मैच दिल्ली और ग्वालियर के बीच खेला गया। दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में 22.5 ओवर में 10 खोकर 162 रन बनाकर 163 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बलदेव ने 45 गेंद में 63 रन और सौरभ ने 24 गेंद में 33 रन की पारी खेली। ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्याम ने 5 ओवर में 28 रन 3 विकेट और आशू 4 ओवर में 24 रन 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर की टीम 16.4 ओवर में 86 रन में ऑल आउट हो गई। ग्वालियर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सतीश ने 17 गेंद 15 नरेंद्र 20 गेंद में 16 रन बनाए।
यह भी पढ़े : बांदा : किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितेश 5 ओवर 28 रन 4 और विकेट और बलदेव 5 ओवर 24 रन 4 विकेट लिया। दिल्ली ने इस मुकाबले को 76 रन से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच दिल्ली के बलदेव रहे। मैच के अंपायर फिरोज अंसारी और हैदर जहॉन रहे। मुख्य अतिथि प्रेम चंद्र प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर गौरव तिवारी, डॉ विवेक आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्कोरर सौरभ नाहर, कॉमेंटेटर लोकेश सिंह, दीपक मिश्रा, अनुराग, आदेश, रानू मौजूद रहे। आज सदभावना मैच जिलाधिकारी एकादश और नगरिक एकादश के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : बांदा : किशोरी समेत दो ने फांसी लगाकर दे दी जान