ग्रुप सी : जबलपुर ने बहराइच को दी करारी शिकस्त
सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप सी का पहला लीग मैच जबलपुर और बहराइच के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर ने टॉस...
जबलपुर के ब्रजेश पटेल रहे मैन ऑफ द मैच
आज होगा गु्रप सी का दूसरा लीग मैच
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप सी का पहला लीग मैच जबलपुर और बहराइच के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट खोकर 265 रन बनाए। बल्लेबाज ब्रजेश पटेल ने 75 गेंद में 130 रन और अमन ने 64 गेंद में 95 रन की पारी खेली। बहराइच की ओर से गेंदबाज प्रमोद ने तीन विकेट और युवराज ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच की टीम 20.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बना सकी। बल्लेबाज अनुज ने 18 और शाद ने 28 रन बनाए। गेंदबाज सन्नी ने तीन, पायलट ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच जबलपुर के ब्रजेश पटेल रहे। मैच के अंपायर शाहनवाज हुसैन और आशुतोष त्रिपाठी रहे। अतिथि के रूप में मोहम्मद शहजादे, अशोक देवगन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्कोरर सौरभ नाहर, कमेंटेटर लोकेश सिंह, विजय भारद्वाज, आदेश, अनुराग, फिरोज अंसारी, रानू मौजूद रहे। आज ग्रुप सी का दूसरा लीग मैच सीतापुर और उरई के बीच खेला जाएगा।