रोपे गए पौधों की देखरेख को बनेगी ग्रीन चौपाल समिति

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण  समिति...

Jul 24, 2025 - 10:37
Jul 24, 2025 - 10:38
 0  3
रोपे गए पौधों की देखरेख को बनेगी ग्रीन चौपाल समिति

छापेमारी कर पकड़ें पालीथिन, चलाएं जागरुकता कार्यक्रम

अपशिष्ट प्रबंधन न करने वाले अस्पताल व पैथालाजी लैबो के खिलाफ करें कार्यवाही

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण  समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों में मिलने वाले नालों में बायोरेमेडीएशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। नदियों में फूलमाला, कूड़ा करकट आदि का विसर्जन न करने के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए कुंड बनाया जाए। जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी ने बताया कि मंदाकिनी नदी के किनारे पुल घाट में कुंड का निर्माण कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के किनारे स्थित आश्रम में होने वाले भंडारों में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पादों के प्रयोग को रोकने के लिए जो नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वे जागरूकता कार्यक्रम करते समय अपनी फोटो जरूर ग्रुप में शेयर करें। उन्होंने यह भी कहा कि आश्रम में फाइबर की जगह दोना पत्तल का इस्तेमाल किया जाए। अभियान चलाकर शाम व सुबह अधिक से अधिक दुकानो पर छापा मारकर  पॉलिथीन को पकड़े एवं जब्त के साथ ही जुर्माना भी लगाए। कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों, पैथोलॉजी से निकलने वाले अपशिष्ट प्रबंधन नियम के प्रावधानों के अनुरूप उचित उपचार एवं निपटान की व्यवस्था न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में वर्ष 2025 में रोपित किए गए पौधों की जिओ ट्रैकिंग के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। निर्देशित किया कि शत प्रतिशत जिओ ट्रैकिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अवशेष रह गया है वह जल्द से जल्द जिओ ट्रैकिंग कराए। विभागों द्वारा जो पौधा रोपा गया है उसे एक व्यक्ति नामित करें कि कितना पौधा सुरक्षित है इसकी सूचना शासन द्वारा भविष्य में मांगी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा ग्रीन चौपाल नामक एक समिति बनाई जाएगी। जिसमें ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व वनरक्षक होंगे जो  ग्राम बन व अन्य वन में जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख व सफाई करेंगे। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कुमार कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी राजापुर आरआर रमन, उप कृषि निदेशक राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके पांडेय, जिला खनिज अधिकारी रणवीर सिंह, जीएम डीआईसी एसके केसरवानी, अपर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित जिला गंगा समिति के सदस्य व वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0