टीबी मरीजो को गोद लेने वाले महादानी सम्मानित

डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशन में जनपद को टीबी मुक्त कराए जाने के परिप्रेक्ष्य में आकांक्षा समिति...

Apr 2, 2025 - 10:17
Apr 2, 2025 - 10:18
 0  13
टीबी मरीजो को गोद लेने वाले महादानी सम्मानित

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशन में जनपद को टीबी मुक्त कराए जाने के परिप्रेक्ष्य में आकांक्षा समिति एवं इण्डियन रेड क्रास सोसाइटी के तत्वावधान में टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेने वाले महादानियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुषा टी आर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

रेड क्रास सोसाइटी के सचिव केशव शिवहरे ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जनपद को टीबी मुक्त कराए जाने के अभियान को सशक्त रूप से सफल क्रियान्वयन करने की दिशा में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. तनुषा टी आर (एमडी) के आह्वान पर जिला अस्पताल सहित कई विभाग के अधिकारियों व कमचारियों ने टीबी मरीजों को गोद लिया। साथ ही कुछ लोगों ने अंशदान के रूप में सहयोग राशि दिया है। ऐसे सभी दानदाताओं को सम्मानित किया गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. तनुषा टी आर ने कहा कि क्षय रोगियों की मदद करना महान कार्य है। टीबी रोग से ज्यादातर गरीब लोग ही ग्रसित होने के कारण ठीक से पौष्टिक आहार अपने खान पान में शामिल नहीं कर पाते। जिसके कारण कुपोषण के भी शिकार हो जाते हैं। आकांक्षा समिति एवं रेड क्रास सोसाइटी की ओर से लगातार छह माह तक दिए जाने वाले पोषण किट से शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से भी दान कर सकते हैं। सभागार में मौजूद सभी दानियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए डीएम अध्यक्ष रेड क्रास सोसाइटी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में जिन्होंने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वे सभी बधाई के पात्र हैं। अभियान में समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने भी सात लाभार्थियों को गोद लेकर सराहनीय कार्य किया है। जनपद में वर्तमान में 1758 क्षय रोगी उपचार ले रहे हैं जो शीघ्र ही ठीक होंगे। आकांक्षा समिति एवं रेड क्रास सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे ’टीबी हारेगा चित्रकूट जीतेगा अभियान में सहयोग देकर चित्रकूट को टीबी मुक्त कराए जाने में योगदान दें।

इस अवसर पर जिला अस्पताल, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0