23वें सदगुरु महोत्सव का भव्य उद्घाटन

परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरु शिक्षा समिति के संयुक्त...

Nov 15, 2024 - 07:46
Nov 15, 2024 - 07:49
 0  5
23वें सदगुरु महोत्सव का भव्य उद्घाटन

डिप्टी सीएम समेत कई गणमान्य अतिथियों ने की शिरकत

चित्रकूट। परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरु शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 23वें सदगुरु महोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम श्री अरविंद भाई मफतलाल क्रीड़ा परिसर, विद्याधाम विद्यालय, जानकीकुंड, चित्रकूट में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की सूत्रधार सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन ने बताया कि यह महोत्सव ग्रामीण एवं आदिवासी छात्रों की छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक प्रयास है। इस महोत्सव के तहत बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के 40 से अधिक ग्रामीण विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस वर्ष लगभग 4500 विद्यार्थी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। महोत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और खेल-कूद से जुड़े कौशलों को उजागर कर छात्रों को आत्मविश्वास के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना है।

इस उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा राजगुरु आश्रम के युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज, संतोषी अखाड़ा के रामजी दास जी महाराज, दीनदयाल शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष वसंतराव पंडित, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्र, दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर पांडेय, तथा अन्य गणमान्य अतिथि और ट्रस्टी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने जानकीकुंड चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस के तहत आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में भी भाग लिया और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम का समापन 40 विद्यालयों के विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर किया जाएगा। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभाशाली छात्रों को मंच प्रदान किया, बल्कि समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का नया संचार भी किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0