उत्तर प्रदेश दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित

उत्तर प्रदेश दिवस का सीधा प्रसारण मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल...

उत्तर प्रदेश दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित

जो 65 वर्ष में नहीं हुआ उसे दस वर्ष में पीएम और सीएम ने कर दिखाया : मंत्री

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश दिवस का सीधा प्रसारण मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में ऑडिटोरियम भवन सोनपुर में देखा गया। 

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन ऑडिटोरियम सोनपुर में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस का 75वां दिवस मनाया जा रहा है। 1950 में उत्तर प्रदेश नाम रखा गया था। इसके पहले यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध था। कहां कि जब से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री देश प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से प्रदेश की गति आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 65-70 वर्षों में कोई कार्य नहीं किया गया था। आज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में कार्य किया है। जो 65 वर्ष में नहीं हो पाए वे 10 वर्ष में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ प्रयागराज में लगा हुआ है। कहाँ कि विपक्षी पार्टी कहती है भारतीय जनता पार्टी संविधान बदल देगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्यामियों को सरकार द्वारा उद्योग में बढ़ावा देने के लिए अवसर दिया जा रहा है। इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिला प्रशासन ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीडीओ ने आभार जताया। सभा का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर चित्रकूट इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री आलोक पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर कैलाश नारायण निरंजन, सुरेश अनुरागी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0