समय पर कराएं चकबंदी व कब्जा परिवर्तन का कार्य : डीएम
जिलाधिकारी जिला उपसंचालक चकबंदी अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार...

जनविरोध वाले गांवों में बैठक कर सहमति से चकबंदी कार्य शुरू कराने के दिए निर्देश
चित्रकूट। जिलाधिकारी जिला उपसंचालक चकबंदी अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि भू-चित्र पुनरीक्षण अंतर्गत 14 ग्रामों में चकबंदी के धारा-7 के स्तर का कार्य प्रारंभ हो गया है। ग्राम औदहा, दरसेडा एवं भदेहदू बांगर में जन विरोध के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी तथा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि इन ग्रामों में बैठक करते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी करते हुए चकबंदी कार्य सहमति बनाकर प्रारंभ कराया जाए। जनपद में प्रथम चक्र की चकबंदी प्रारंभ हुई है। चकबंदी कार्य एक लोक कल्याणकारी कार्य है। जिसके अंतर्गत ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया संक्षिप्त एवं सरल तरीके से संपन्न कराया है। इसी प्रकार धारा-8 पड़ताल के स्तर पर कुल छह ग्राम है। जिसमें पांच ग्रामों में पड़ताल का कार्य चल रहा है। बैठक में ग्राम गढ़वारा में चकबंदीकर्ता ने बताया कि जन विरोध के कारण पड़ताल का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर भी बैठक आयोजित कर कार्य प्रारंभ किया जाए। ग्राम टेढ़ा बुजुर्ग, ऐचवारा, मिर्जापुर, डुडौली तथा महरुच में चकबंदी टीम द्वारा कब्जा परिवर्तन कराया जा रहा है। इन ग्रामों में ग्रामीण किसानों ने अनुरोध किया है कि ग्राम में कब्जा परिवर्तन का कार्य समय से कराया जाए। डीएम ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कब्जा परिवर्तन वाले ग्रामों में अपने पर्यवेक्षण में उपस्थित रहकर कार्य कराया जाए। जिससे कब्जा परिवर्तन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। चकबंदी कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि जो शासन द्वारा चकबंदी कार्यों के लिए समयीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार चकबंदी के कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप पूरा कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्द्धन, चकबंदी अधिकारी शैलेंद्र द्विवेदी, संजय शुक्ला, शरदचंद्र यादव,सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, श्यामलाल, मुन्नालाल, कल्लू एवं समस्त चकबंदीकर्ता व चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






