गायत्री महायज्ञ की तैयारियों में जुटा गायत्री परिवार, दी जानकारी
माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी कार्यक्रम के तहत 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तहत आगामी 17 से 20 दिसम्बर...

चित्रकूट। माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी कार्यक्रम के तहत 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तहत आगामी 17 से 20 दिसम्बर तक होने वाले आयोजन की सफलता के लिए शक्तिपीठ के सदस्यों ने टोली नायक कैलाशनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय सम्पर्क अभियान चलाया। साथ ही बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।
इस सम्बन्ध में हुई बैठक में टोली नायक व शांतिकुंज प्रतिनिधि कैलाशनाथ तिवारी ने कहा कि जन्म शताब्दी कार्यक्रम शांतिकुंज में दो चरणों में होगा। गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने बताया कि इसी श्रृंखला के तहत 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 17 से 20 दिसम्बर को होगा। जिसमें 19 दिसम्बर को विराट दीप महायज्ञ होगा। जिसके तहत नए कार्यकर्ताओ के रूप में एक करोड़ नए साधक तैयार किए जा रहे है, यज्ञ के लिए घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे। इस मौके पर उपजोन समन्वयक रामशंकर द्विवेदी, जिला संयोजक भवानीदीन यादव, जीतेन्द्र सिंह, शंकर दयाल त्रिपाठी, डॉ रजनीश सिंह, मोहित मिश्र, प्रमोद पटेल, शिवम मिश्रा, दिनेश, सीताराम विश्वकर्मा, सुधा तिवारी, प्रभा यादव, सविता तिवारी, रेखा गुप्ता, विमला गुप्ता, राजकुमार ओझा, प्रताप नारायण पाण्डेय, रितेश निगम, गोपाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






