10 लाख लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच, 2 लाख चश्मों का होगा वितरण
सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन केयर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस पहल में श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट...
![10 लाख लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच, 2 लाख चश्मों का होगा वितरण](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67b019c284b58.jpg)
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में विजन केयर प्रोजेक्ट का शुभारंभ
चित्रकूट। सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन केयर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस पहल में श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट और सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट का सहयोग प्राप्त है।
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के सीईओ डॉ. इलेश जैन और श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उज्जल भट्टाचार्य ने गुरु पूजन कर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य नेत्र रोगियों को लाभ पहुंचाना है। इसके तहत 10 लाख लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की जाएगी तथा 2 लाख चश्मों का वितरण किया जाएगा। नेत्र जांच केंद्रों में नेत्र जांच शिविरों को अधिक सुगम और व्यापक बनाने के लिए श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट एवं सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट द्वारा सदगुरू नेत्र चिकित्सालय को विशेष वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक यह सेवा पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच हो सके एवं जिन नेत्र रोगियों को चश्मे की आवश्यकता है उन्हें चश्मा मिल सके। वही सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के सीईओ डा इलेश जैन ने श्रीमद् राजचंद्र लव एंड केयर ट्रस्ट एवं सर्वमंगल फैमिली ट्रस्ट को सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के साथ मिलजुल कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य है कि नेत्र रोगियों को बेहतर ईलाज करना और सुविधा प्रदान करना है। अगर इस मानव सेवा में कोई सहभागिता करता है तो वह वास्तव में अद्वितीय है।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)