संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण कराएं भूमि संबंधी मामले

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान...

Jul 7, 2025 - 10:22
Jul 7, 2025 - 10:24
 0  3
संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण कराएं भूमि संबंधी मामले

संपूर्ण समाधान दिवस में 11 अधिकारी अनुपस्थित 

डीएम ने एक दिन का रोका वेतन, फरियादियों की सुनी समस्याएं

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : बुंदेलखण्ड के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब बांदा व हमीरपुर ट्रैक पर भी जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

उन्होंने तहसील समाधान दिवस में आए फरियादियों को पौधे देकर उत्साहित किया एवं कहा कि मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं। डीएम ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित विभागों से कहा कि प्राथमिकता के साथ शासन की मंशानुरूप व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। नाली, चकरोड व तालाब पर अतिक्रमण की समस्या को तत्काल मौके पर पहुंच निस्तारण कराए। भूमि संबंधी मामले में कहा कि राजस्व, चकबंदी व पुलिस के संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण कराए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से संबंधित प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कराए। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में नीम व बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़े : गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीबों के लिए सहारा बने बाँदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर ’जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहाहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला आबकारी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित 11 अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रत्युष कटियार, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्यनारायण यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, उप कृषि निदेशक राजकुमार, अधिशासी अधिकारी जल निगम आशीष भारती, थाना प्रभारी कर्वी उपेन्द्र सिंह, तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी, नायब तहसीलदार मंगल यादव, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0