घुरेटनपुर व भरथौल के जंगल में लगी आग

भरतकूप क्षेत्र के घुरेटनपुर व भरथौल के जंगल में आग लग गई। इससे पेड़ व पौधे जल गए...

Apr 5, 2025 - 10:21
Apr 5, 2025 - 10:23
 0  5
घुरेटनपुर व भरथौल के जंगल में लगी आग

चित्रकूट। भरतकूप क्षेत्र के घुरेटनपुर व भरथौल के जंगल में आग लग गई। इससे पेड़ व पौधे जल गए। वन विभाग की टीम व दमकल टीम के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग पहाड़ पर लगी होने से आग बुझाने में समस्या हो रही है। जंगलों में आग लगने की घटनाओं अब गुरुवार की रात को भरतकूप क्षेत्र के जंगलों में आग लगी। घुरेटनपुर व भरथौल के जंगल मेें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी पवन त्यागी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उधर, देवांगना घाटी से सटे जंगलों में लगी आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0