चलती कार में लगी आग, कूद कर बचाई जान
मऊ से प्रयागराज जा रही एक कार में चलते समय आग लग गई। चालक व एक अन्य व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचा ली...
चित्रकूट। मऊ से प्रयागराज जा रही एक कार में चलते समय आग लग गई। चालक व एक अन्य व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचा ली और कार धू-धू कर जल गई। सड़क में जलती कार को देख दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।
प्रयागराज के कीटगंज थाना के निर्मल अखाड़ा निवासी चालक अमित शुक्ला ने बताया कि वह लल्लू जी गोपालदास कंपनी में करता है। कंपनी के काम से साथी पप्पू के साथ मऊ आए थे। लौटते समय बरगढ़ के सुचेता कालोनी के पास चलती कार में अचानक धुआं निकलने लगा। जैसी ही कार रोकी तो आग लग गई। तुरंत दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर थाना प्रभारी शिवआसरे मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग बुझवाया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
