हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया वित्तीय साक्षरता रथ

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के क्रम में 24 से 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में...

Feb 25, 2025 - 09:57
Feb 25, 2025 - 09:58
 0  2
हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया वित्तीय साक्षरता रथ

चित्रकूट। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के क्रम में 24 से 28 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में अग्रणी जिला प्रबंधक के दिशा निर्देशन में इण्डियन बैंक एवं आर्यावर्त बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता रथ कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया। एडीएम न्यायिक राजेश चौरसिया एवं अपर उप जिलाधिकारी राकेश पाठक ने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि जागरुकता रथ के माध्यम से तीन दिनों तक जनपद के विभिन्न ब्लॉक एवं तहसीलों से गुजरते हुए आम जनमानस को डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया व ऑनलाइन लेन देन का सावधानी से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगें। इस दौरान ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान करते हुए उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जायेगा। पूरे सप्ताह के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिला लाभार्थियों को बैंकिंग प्रणाली के और अधिक स्मार्ट तरीके से उपयोग किये जाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0