संत थॉमस स्कूल के मेधावियो को फादर ने किया सम्मानित

संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र, छात्राओं व अभिभावकों का विद्यालय में प्रधानाचार्य फादर बस्टिन...

May 15, 2025 - 11:09
May 15, 2025 - 11:11
 0  4
संत थॉमस स्कूल के मेधावियो को फादर ने किया सम्मानित

चित्रकूट। संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र, छात्राओं व अभिभावकों का विद्यालय में प्रधानाचार्य फादर बस्टिन अर्कल ने बुधवार को विद्यालय प्रांगण में माल्यार्पण, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान फादर ने मेधावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि अनुशासन के साथ ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छे से अध्ययन कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित करना चाहिए। यही सबसे बड़ी प्रेरणा है माता-पिता का गर्व बनना। कहा कि माता-पिता व शिक्षकों का आदर सम्मान करें। इनके बताए रास्ते पर चलने से मुश्किल से मुश्किल कठिनाइयां भी दूर हो जाती हैं। पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। इंटरमीडिएट में आदर्श राज ने 87.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में दीपू शुक्ला ने 87 प्रतिशत दूसरा, वर्षा गर्ग को 86.8 तीसरा, तुलसी पांडेय ने 86.4 चौथा व अनन्या गर्ग ने 86.2 प्रतिशत अंक पाकर पांचवा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा हाईस्कूल में प्रशंसा यादव ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, संजू ने 94.4 दूसरा, अर्नव अग्रवाल ने 94 तीसरा, प्रयांशू गुप्ता ने 92.8 चौथा व ओजस्वी पटेल ने 92.4 प्रतिशत अंक पाकर पांचवा स्थान हासिल किया। मेधावी छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर सिस्टर शीजी, विद्यालय के छात्र, छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0