फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाएं किसान : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने ग्राम पंचायत सिद्वपुर में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार करने...
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने ग्राम पंचायत सिद्वपुर में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार करने सम्बन्धी कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से सभी भूमिधर कृषकों का शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें।
कैम्प में बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री की आईडी तैयार कराने के लिये किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं खतौनी लेकर आना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पहले कृषि विभाग के तकनीकी सहायक ई केवाईसी करेंगे। इसके उपरांत लेखपाल के द्वारा मोबाईल ऐप के माध्यम से खसरें एवं खतौनी का सत्यापन कर डाटा सबमिट किया जायेगा। कहा कि जो कृषक कैम्प में न शामिल हो पाये वे अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने से किसानों के खसरे को एक साथ आधार से लिंक किया जायेगा। जिससे किसानों को केसीसी बनवाने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में सुगमता, पीएम किसान योजना में निरंतर किश्तों की प्राप्ति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सहायक, कृषि के साथ अन्य विभाग उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं विपणन आदि के द्वारा अपने योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सुगमता होगी।
बुधवार को जनपद के सभी तहसीलों के राजस्व ग्रामों में कुल 20 कैम्प आयोजित किये गये। डीएम ने जनपद के सभी किसानो से अपील किया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी अवश्य कराए। कैम्प में उप कृषि निदेशक राज कुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, तहसीलदार कर्वी, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक एवं लेखपाल उपस्थित रहे।