विदाई समारोह का हुआ आयोजन, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

क्षेत्राधिकारी लाइन्स, यातायात राजेश द्विवेदी का जनपद से जनपद फर्रुखाबाद स्थानान्तरण होने पर पुलिस अधीक्षक...

Dec 3, 2024 - 12:00
Dec 3, 2024 - 12:02
 0  4
विदाई समारोह का हुआ आयोजन, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

चित्रकूट। क्षेत्राधिकारी लाइन्स, यातायात राजेश द्विवेदी का जनपद से जनपद फर्रुखाबाद स्थानान्तरण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने स्थानान्तरित उपाधीक्षक राजेश द्विवेदी को फूल-माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानान्तरित उपाधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है एक निरीक्षक के रुप में जनपद में अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया है। आशा है कि स्थानान्तरित जनपद में उपाधीक्षक के रुप में भी अपने कार्य से अमिट छाप छोड़ें। इनके स्थानान्तरण होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं स्थानान्तरित उपाधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि मुझे चित्रकूट की जनता और पुलिस की तरफ से ढेर सारा प्यार और स्नेह मिला, जिसे मैं कभी भुला नही पाऊंगा। अपने चित्रकूट के कार्यकाल में मुझे यहाँ अपनापन लगने लगा था। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है परन्तु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते है जो अपने कार्य के बदौलत एक अलग छाप छोड़ जाते है, जिन्हे लोग भूल नही पाते हैं।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली व प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, निरीक्षक परितोष दीक्षित, प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव प्रधान लिपिक आनंद मोहन शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0