बिछड़ी बालिका को पाकर खुश हुए परिजन

मेला ड्यूटी में शनि शिला के पास पुलिस टीम ने परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा करते समय अपने परिजनों से बिछड़ी बालिका...

बिछड़ी बालिका को पाकर खुश हुए परिजन

चित्रकूट। मेला ड्यूटी में शनि शिला के पास पुलिस टीम ने परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा करते समय अपने परिजनों से बिछड़ी बालिका को प्रयास करते हुए एक घंटे में उसके परिजन से मिलाया। बताया गया कि छोटी बालिका लक्ष्मण पहाड़ी के पास रोती हुई मिली तो स्थानीय लोगो द्वारा बालिका को बैठाकर पूछंताछ कर रहे थे। आरक्षी अश्वनी कुमार को बताया गया। आरक्षी ने शनि शिला ड्यूटी में तैनात निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्य व उनकी टीम को सूचना देकर आठ वर्षीय बालिका ईशी पुत्री शिवमिलन निवासी दमेश्वर मंदिर थाना आबूनगर जिला फतेहपुर को महिला आरक्षी के पास बैठाकर माता-पिता की तलाश शुरू किया तो बालिका के माता, पिता, चाचा, चाची व दादी के मिलने पर उनके सुपुर्द किया गया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0