पीएम श्री स्कूल टिकरा का एक्सपोजर विजिट संपन्न
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के निर्देशन में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय...
चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के निर्देशन में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय टिकरा क्षेत्र मऊ के 30 बच्चों का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम संपादित हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडेय ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
एनटीपीसी बारा, संग्रहालय प्रयागराज, कंपनी बाग, तारा मंडल, आनंद भवन, चंद्रशेखर आजाद पार्क, म्यूजियम इलाहाबाद विश्वविद्यालय, हाथी पार्क लोक सेवा आयोग आदि को बच्चों ने देखा। इसके बाद यात्रा वृतांत लिखेंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। बीईओ ने बताया कि बच्चों को लेखनी से लेकर यात्रा निबंध आदि का ज्ञान होगा। पर्यावरण, भूगोल, विज्ञान तथा ऐतिहासिकता के साथ बच्चों का मानसिक, सार्वभौमिक विकास होगा। प्रधानाध्यापक राजबली ने बताया कि बच्चों को टी-शर्ट, स्वेटर, टोपी, जुट का बैग, पेन, डायरी, एक बोतल पानी, बिस्किट प्रदान किया गया। साथ ही पचास रुपये दिया गया। इस मौके पर प्रधान टिकरा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनीता देवी, माता समूह की अध्यक्ष निर्मला देवी मौजूद रहीं। बच्चों की यात्रा के टूर में पूर्व प्रधानाध्यापक मसूरिया दीन, सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार, चरण सिंह, अनुदेशक राजेश सिंह उपस्थित रहे।