अपने क्षेत्र में पोर्टेबल बैरियर लगाना सुनिश्चित करें अधिशासी अधिकारी : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई...

अपने क्षेत्र में पोर्टेबल बैरियर लगाना सुनिश्चित करें अधिशासी अधिकारी : डीएम

कहा कि महाकुंभ के पहले दुरुस्त हो सड़के व ब्लैक स्पाट -जिले में 14 ब्लैक स्पाट चिन्हित

पुराने बस स्टैन्ड में बैरीकेटिंग से बंद करने के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ने बताया कि जनपद में 14 ब्लैक स्पाट है। रोड सेफ्टी के लिए ब्लैक स्पाट का चिन्हाकन कर लिया गया है। इसकी अनुमति के लिए शासन को भेज दिया गया है।

डीएम ने कहा कि जनपद के बरगढ़ व काली घाटी दो महत्वपूर्ण ब्लैक स्पाट है। इसकी भी कार्य योजना बनाएं। उन्होंने एनएच प्रयागराज को निर्देशित किया कि अभी हाल ही में रैपुरा थाना अंतर्गत जो एक्सीडेंट हुआ है उस स्पाट की रिपोर्ट शासन ने मांगी थी। उसमें प्रगति की जानकारी ली। कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए जहां ब्लैक स्पॉट है उसका चिंनहाकन कराकर डंबल ट्रिप संकेतक बोर्ड लगवाए। उन्होंने कहा कि लालापुर व वाल्मीकि आश्रम के पास जनता का आवागमन रहता है यहां पर जिगजैग व जेब्रा क्रासिंग बनवाएं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट जैक्सन पर   रोड मार्किंग रंबल स्टफ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। कहा कि पोर्टेबल बैरियर से स्पीड कम हो जाती है। जिससे दुर्घटना कम होती है। स्पाट चिन्हित कर कराए। उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रान्तिय खंड को निर्देशित किया कि खोह स्थित रेलवे क्रॉसिंग में सड़क टूटी है उसे महाकुंभ से पहले सही कराए। राजापुर रोड मोहरवा पुल के संबंध में पूछा कब तक बन पाएगा। जिस पर एनएच बांदा ने कहा की शासन द्वारा अनुमति मिल गई है। जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया की पुराने बस स्टैंड को बंद करने के लिए बैरिकेडिंग कराए एवं नए बस स्टैंड को खुलवाए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया की कुंभ मेला को देखते हुए बस व ट्रक तेजी से चलते हैं इस पर पुलिस के साथ बैठक कर ठोस निर्णय ले। उन्होंने कहा कि एडीजी प्रयागराज द्वारा निर्देशित किया गया है कि कुंभ मेला के समय कोहरा भी रहेगा। चित्रकूट व प्रयागराज रोड बहुत ही गंभीर समस्या रहती है। इसमें ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर निस्तारण कराए।

डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पोर्टेबल बैरियर अपने क्षेत्र में लगाना सुनिश्चित करे। ब्लैक स्पॉट एरिया शासन की गाइड लाइन के अनुसार चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इंडिकेटर व साईनेज स्टॉपर आदि लगवाए। उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां एक्सीडेंट होता है वहां तत्काल पहुंचे एवं व्यवस्था देखें कि क्या किया जा सकता है। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के जो अच्छे होमगार्ड है उन्हें चौराहों पर लगाएं। बैठक में सीओ ट्रैफिक अरविंद कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला, यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0