चित्रकूट : आबकारी टीम ने छापामारी कर 40 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, नष्ट किया लहन

जनपद के थाना राजापुर, मऊ एवं कोतवाली कर्वी क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर आबकारी टीम ने छापामारी करते हुये...

चित्रकूट : आबकारी टीम ने छापामारी कर 40 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, नष्ट किया लहन

चित्रकूट। जनपद के थाना राजापुर, मऊ एवं कोतवाली कर्वी क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर आबकारी टीम ने छापामारी करते हुये लगभग 40 लीटर महुआ से बनी कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही लगभग दो कुंतल किग्रा लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बताया गया कि 16 मार्च से 24 अप्रैल तक कुल 4355 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये किसी भी प्रकार के अवैध शराब का न तो निर्माण होने दिया जायेगा न ही बिक्री होने देंगें।

आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, नीरज वर्मा, रविशंकर गुप्ता, आबकारी सिपाही शिवसागर, लालचन्द्र, मो. अकरम, लालाराम वर्मा, दुष्यंत यादव, महिला आबकारी सिपाही रंजना सिंह, सुमित्रा आदि रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0