चित्रकूट : बिजली चोरी रोकने को विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान

वितरण निगम चित्रकूट के अधीक्षण अभियंता पी0 के0 मित्तल के निर्देशन में प्रवर्तन दल (विजलेंस टीम) द्वारा बिजली..

Jan 21, 2021 - 09:16
Jan 21, 2021 - 09:34
 0  1
चित्रकूट : बिजली चोरी रोकने को विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान

अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल के निर्देशन में शुरू हुआ अभियान 

वितरण निगम चित्रकूट के अधीक्षण अभियंता पी0 के0 मित्तल के निर्देशन में प्रवर्तन दल (विजलेंस टीम) द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

अधीक्षण अभियंता श्री मित्तल ने गुरुवार को बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने और बकाया राजस्व की वसूली के लिए जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जनवरी माह में 51 लोगों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा, 20 उपभोक्ताओं से 15 लाख 74 हजार 453 रुपये बकाया राजस्व की वसूली, 16 लोगों से 38 हजार समन शुल्क और 53 हजार 506 रुपये राजस्व जमा कराया गया।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : कांशीराम कालोनी के 71 आवासों के निरस्तीकरण को चस्पा की गई नोटिसें

अब तक 51 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज 

इसके अलावा प्रवर्तन दल द्वारा 18 नये कनेक्शन लगवाने के साथ-साथ 15 बकायादारों के कनेक्शन कटवाये गये। अधीक्षण अभियंता पी. के. मित्तल का कहना है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

बिजली चोरी किसी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। चोरी करते पकड़े जाने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। इसके अलावा उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने के साथ-साथ समय से बिलों की अदायगी करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें - बाँदा में शूट हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा जल्दी होने वाली है रिलीज़, यहाँ जानिए

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0