बैठक में सुलह-समझौते के आधार पर वाद निस्तारण पर दिया जोर

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी आठ मार्च को जनपद न्यायालय चित्रकूट में राष्ट्रीय...

बैठक में सुलह-समझौते के आधार पर वाद निस्तारण पर दिया जोर

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी आठ मार्च को जनपद न्यायालय चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसके सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही बाल अपचारियों के हितार्थ बनी समिति द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि शुक्रवार को हुई प्री-ट्रायल बैठक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए वैवाहिक एवं भरण पोषण वादों से सम्बन्धित पक्षकारों व उनके अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराने के लिए विशेष बल दिया। इस मौके पर अधिवक्ता वाई के शेख, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रणव त्रिपाठी, गिरीशचन्द्र मिश्रा, शिवशरण, काउंसलर राधा देवी आदि मौजूद रहे।

सचिव ने बताया कि बाल अपचारियों के हितार्थ बनी समिति द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) चित्रकूट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बाल अपचारियों को आयु वर्ग के अनुसार कमरों का वर्गीकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पौध रोपण भी किया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट रेनू मिश्रा, संस्था प्रभारी वीर सिंह, परामर्शदाता दीपक शर्मा, विद्युत प्रशिक्षक लवकुश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0