सहायक अभियंता इं. गुरु प्रसाद के स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

सिंचाई प्रखंड प्रथम के सहायक अभियंता गुरू प्रसाद के सोनभद्र जनपद में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का...

Jul 15, 2025 - 10:16
Jul 15, 2025 - 10:16
 0  6
सहायक अभियंता इं. गुरु प्रसाद के स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

लोगों ने उनके कार्यों की सहराना करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की

चित्रकूट। सिंचाई प्रखंड प्रथम के सहायक अभियंता गुरू प्रसाद के सोनभद्र जनपद में स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चित्रकूट इण्टर कॉलिज में आयोजित विदाई समारोह में विभागीय अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने इं. गुरुप्रसाद के कार्यों की सहराना करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। विदाई समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने कहा कि इंजीनियर गुरुप्रसाद एक कर्मठ अधिकारी रहें और सामाजिक कार्यों में आगे रहते रहे अब इनकी कमी खलेगी। विशिष्ट अतिथि और पायनियर्स क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने बताया कि इं. गुरू प्रसाद का चित्रकूट से विशेष लगाव था वे यहाँ के धार्मिक और परोपकारी कार्यों में नियमित रूप से प्रतिभाग करते रहें। कार्यक्रम आयोजक कमलेश कुमार ने सबको बताया कि इं. गुरू प्रसाद चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक भी थे और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए मदद करते थे। क्षेत्रीय इतिहास संकलन एवं लेखन अभियान के संयोजक और जिला बिजनौर से आये इं. हेमन्त कुमार ने इनके सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने कर्वी में महान क्रांतिकारी विश्वनाथ वैशम्पायन के शिलापट्ट की स्थापना कराई जिसका आज लोकार्पण भी हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सोनी ने इनकी मिलनसारिता की चर्चा करते हुए नये कार्यस्थल हेतु बधाई दी। शिक्षा हेतु गरीब बच्चों के आर्थिक सहयोग गरीब कन्याओं के विवाह रक्तदान जैसे परोपकारी कार्यों में इंजीनियर गुरूप्रसाद द्वारा यथा शक्ति दान करने की चर्चा वक्ताओं ने की।

इस मौके पर विपिन विराट महाराज, पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे, अधिशासी अभियंता इं. शशिकांत प्रसाद, इं. हेमन्त कुमार, इं. रजनीकांत, इं. जय प्रकाश, शंकर लाल गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, जगदीश गौतम, जय श्रीजोग, अनीता सिंह, राजेश सोनी, गयाप्रसाद बौद्ध, राम मनोहर वर्मा, डॉ एसके त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह, नगीना देवी, प्रदीप श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0