एक हफ्ते से इमरजेंसी वार्ड की विद्युत व्यवस्था बदहाल

अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड में एक सप्ताह से बिजली जाने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर मरीज परेशान है...

May 12, 2025 - 11:53
May 12, 2025 - 11:54
 0  4
एक हफ्ते से इमरजेंसी वार्ड की विद्युत व्यवस्था बदहाल

बिजली गुल होने पर मरीज व तीमारदार होते हैं परेशान

चित्रकूट। अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड में एक सप्ताह से बिजली जाने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर मरीज परेशान है। भीषण गर्मी में कपड़े से पंखा बनाकर हांकने को मजबूर हैं। इस संबंध में सीएमएस से बात करने पर मोबाइल स्विच आफ रहा।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक सप्ताह से इनवर्टर खराब होने पर मरीजो के अलावा तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में लाइट जाने पर वहां भर्ती मरीजों के लिए तीमारदार कपड़े आदि से पंखा बनाकर राहत देने की कोशिश करते हैैं। रात्रि में बिजली गुल होने पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग मोबाइल से प्रकाश की व्यवस्था करते हैं। वहीं मौजूद स्टाफ को इंजेक्शन व दवाएं देने में भी परेशानी होती है। इस संबंध में सीएमएस शैलेन्द्र सिंह से बात करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल स्विच आफ रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0