चित्रकूट : चालकों ने प्रर्दशन कर जताया विरोध

सड़क दुर्घटना में चालक को कड़ी सजा देने का प्रावधान बनाने को लेकर रोडवेज बसों के चालक सहित प्राइवेट चालकों ने...

चित्रकूट : चालकों ने प्रर्दशन कर जताया विरोध

सजा के प्राविधान से नाराज बस चालकों ने किया हड़ताल

भीषण ठंड में परेशान रहे यात्री

चित्रकूट। सड़क दुर्घटना में चालक को कड़ी सजा देने का प्रावधान बनाने को लेकर रोडवेज बसों के चालक सहित प्राइवेट चालकों ने हड़ताल किया। बस स्टैंड में चालकों ने प्रर्दशन कर विरोध जताया। रोडवेज बसे पूरी तरह बंद रही। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण डंठ में यात्री परेशान रहे। कुछ प्राइवेट बसे चलती रही। जिससे यात्री अपने घर के लिए रवाना हुए। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पूर्व प्रधान ने गौवंशों को 51 झाल भूसा, गुड खिलाया

प्रदेश सरकार ने यदि किसी वाहन की टक्कर लगने से किसी की मौत हो जाती है तो दस साल तक की सजा व 5 लाख रुपये का प्रावधान बनाने के लिए कहा है। जिस पर रोडवेज चालक संघ के आवाह्न पर रोडवेज चालक हड़ताल पर रहे। एक भी रोडवेज बसे नहीं चली। इसी तरह से प्राइवेट चालक भी हड़ताल रहे। जिन्होंने बस स्टैंड में प्रदर्शन कर विरोध जताया। बसे बंद होने से रेलवे स्टेशन में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक यात्रियों की भीड़ रही। हालाकि कुछ प्राइवेट बसे चलती रही। जिससे यात्री अपने अपने घर के लिए रवाना हुए। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के प्रभारी प्रेमलाल ने बताया कि एक भी रोडवेज बसे नही चली।  वही प्राइवेट बसों व अन्य वाहनों के चालक रमेश, पप्पू, पवन मिश्र  रामबाबू सहित दीपक कुमार, मनोज पटेल, अनिल ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : भाजपा सरकार ने मछुआ समुदाय को दी योजनाएं : डॉ संजय निषाद

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नव वर्ष पर खोए मोबाइल पाकर धारकों के खिलेे चेहरे

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नूतन वर्ष का जोश उमंग के साथ हुआ स्वागत

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बाबा स्व गोपाल कृष्ण करवरिया के कार्यों को याद किया

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0