चित्रकूट : नव वर्ष पर खोए मोबाइल पाकर धारकों के खिलेे चेहरे

खोए हुए 125 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने मोबाइलधारकों के सुपुर्द किए हैं...

Jan 2, 2024 - 00:25
Jan 2, 2024 - 00:29
 0  10
चित्रकूट : नव वर्ष पर खोए मोबाइल पाकर धारकों के खिलेे चेहरे

लगभग 18 लाख 75 हजार के 125 खोए फोन बरामद

चित्रकूट। खोए हुए 125 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने मोबाइलधारकों के सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार आंकी गई है। नव वर्ष पर मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नूतन वर्ष का जोश उमंग के साथ हुआ स्वागत

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी सर्विलांस एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने गुमशुदा 125 मोबाइल बरामद कर मोबाइलधारकों को सौपे गए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही है। नए वर्ष पर खोए मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। टीम में मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप द्विवेदी, नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, आशीष यादव, ज्ञानेश मिश्रा, पवन राजपूत, राघवेन्द्र, रोशन सिंह रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बाबा स्व गोपाल कृष्ण करवरिया के कार्यों को याद किया

यह भी पढ़े : अयोध्या : आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सहस्त्रों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन किये

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0