डॉ कपिल देव मिश्रा बने दिल्ली केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर नॉमिनी

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति डॉ...

May 5, 2025 - 11:32
May 5, 2025 - 11:33
 0  4
डॉ कपिल देव मिश्रा बने दिल्ली केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर नॉमिनी

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति डॉ कपिल देव मिश्र को राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर नॉमिनी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स समिति का सदस्य नामित किया गया है।

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की शीर्ष संस्थाओं में ग्रामोदय के प्राध्यापक डॉ कपिल मिश्रा को मिले प्रतिष्ठित स्थान से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता और योगदान को मान्यता देती है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर ग्रामोदय परिवार के लोगो ने उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा ग्रामोदय के प्राध्यापक डॉ कपिल मिश्रा को यूजीसी नई दिल्ली द्वारा पाठ्यक्रम के निर्माण के लिए चेयरमैन नियुक्त किया जा चुका है। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के कारण उन्हें देश-विदेश में अनेक सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है, जिनमें जर्मनी और अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डी लिट् की मानद उपाधि भी शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0