इंटर में दिव्यांशी व हाईस्कूल के टॉपर बने शोभित

सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी। 12वीं में टॉप टेन में जिले में छह बेटियों ने अपना...

May 14, 2025 - 13:11
May 14, 2025 - 13:11
 0  9
इंटर में दिव्यांशी व हाईस्कूल के टॉपर बने शोभित

एपीएस के दोनो टॉपर, केन्द्रीय विद्यालय व श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दी कड़ी स्पर्द्धा

चित्रकूट। सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी। 12वीं में टॉप टेन में जिले में छह बेटियों ने अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया। प्रथम तीन स्थान पर बेटियों का कब्जा रहा। दिव्यांशी ने जिला टॉप किया। श्वेता ने दूसरा व भूमिका ने तीसरा स्थान पाया। 10वीं में भी बेटियां पीछे नहीं रहीं लेकिन टॉप फाइव में बेटों ने बाजी मारी है। शोभित ने जिला टॉप किया। वहीं अभिनव राजपूत व सुमित यादव दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कई स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

अशोक पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी शुक्ला 96.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉपर बनी। केंद्रीय विद्यालय की स्वेता सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक व श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल की भूमिका जैन ने 95.5 प्रतिशत अंक लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा की। इन दोनों को क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान मिला। जिले के सभी स्कूलों में दोपहर को परीक्षा परिणाम आने पर शिक्षकों ने मेधावियों को स्कूलों में बुलाया। 10वीं में अशोक पब्लिक स्कूल के शोभित 96.8 प्रतिशत लेकर जिला टॉप किया। श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के अभिनव राजपूत ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे व जवाहर नवोदय विद्यालय के सुमित यादव 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। श्रीजी स्कूल के प्रबंधक अजय अग्रवाल, एपीएस के प्रबंधक अशोक गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता, जवाहर नवोदय के प्रभारी प्राचार्य आरपी यादव व संत थॉमस के फादर बास्टिन आर्कल की मौजूदगी में सफलता पाने वाले छात्रों को बधाई दी गई।  मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0