जिला जज ने लोक अदालत प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षा जिला...
चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षा जिला जज विकास कुमार प्रथम व पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दवा न्यायाधिकरण श्रीकृष्ण यादव, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने आगामी 14 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित शमनीय वादो, बैंक, राजस्व एवं विभिन्न प्रशासनिक विभागों से संबंधित वादों का निस्तारण किया जाएगा। बताया कि इसके बाद बैठक हुई। जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर लोक अदालत मेें निस्तारित कराएं। पक्षकारों को समय पर नोटिस भेजें। इस मौके पर अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील, अपर जिला जज नोडल अधिकारी राममणि पाठक, विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट रेनू मिश्रश्रा, एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट नीरज श्रीवास्तव, सिविल जज सीडि राजेन्द्र प्रसाद भारती, सचिन कुमार दीक्षित, सिविल जज सीडि एफटीसी सोनम गुप्ता, सिविल जज जूडि शेफाली यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अंजालिका प्रियदर्शिनी, एलडीएम अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।