श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में न हो समस्या : डीएम
प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बाजपेई चौराहा एवं लूप लाइन के पास पेट्रोल पंप के सामने...
चित्रकूट। प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बाजपेई चौराहा एवं लूप लाइन के पास पेट्रोल पंप के सामने होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि होल्डिंग एरिया को समतल कराकर बैनर व होर्डिंग भी लगाए एवं टेंट व माइक के लिए शीघ्र ही टेंडर कराए। बैरीकेडिंग भी किया जाए। लाइट, पानी की भी सुविधा रहे। कहा कि जो श्रद्धालु दूरदराज से आएंगे उनके लिए मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था हो। जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार को भी निर्देशित किया कि जन सूचना एवं संपर्क विभाग लखनऊ मुख्यालय से होर्डिंग की मांग करें। जिससे कि होल्डिंग एरिया एवं जनपद में महाकुंभ का प्रचार प्रसार कराया जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उप जिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी राजापुर बालकृष्ण गौतम सहित तहसीलदार, लेखपाल मौजूदद रहे।