डीएम ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम ने जनपद में चल रहे तीन दिवसीय भादो मास की अमावस्या मेला...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम ने जनपद में चल रहे तीन दिवसीय भादो मास की अमावस्या मेला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि मेला में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए एवं भ्रमणशील होकर देखते भी रहे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे। कहां कि बारिश का मौसम है कोई भी बिजली के खम्भो को न छुएं। यह कंट्रोल रूम से लगातार अनाउंस भी करते रहें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया की जगह-जगह टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचता रहे। अपर जिलाधिकारी ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देशित किया कि मुस्तैदी के साथ अपने यथा स्थान पर बने रहते हुए ड्यूटी करें। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु आते हैं अच्छा संदेश लेकर जाएं। इस अवसर पर एसडीएम मेला प्रभारी पूजा साहू, अधिशासी अधिकारी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






