चित्रकूट : डीएम ने बड़ी मालियत के विलेखों का किया सत्यापन
डीएम अभिषेक आनन्द ने सोमवार को तहसील मानिकपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहट में माह अक्टूबर...
चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द ने सोमवार को तहसील मानिकपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहट में माह अक्टूबर में पंजीकृत विलेखों में से सबसे बड़ी मालियत के दो विलेखों का स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने क्रेता अभिलाष गुप्ता विक्रेता संदीप कुमार अग्रवाल के लेख पत्र संख्या 3902 का मौके पर निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम व सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
डीएम ने उप जिलाधिकारी से कहा कि विलेख के बैनामा में जो स्टांप लगाया गया है उसका परीक्षण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी मानिकपुर राम जन्म यादव, हल्का लेखपाल भानु प्रकाश द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : बाल विवाह के खिलाफ उठाएं आवाज
यह भी पढ़े : चित्रकूट: बैंकों में प्राथमिकता से करें ई-केवाईसी