डीएम ने चकबंदी कार्यो की समीक्षा कर जल्द कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

Mar 5, 2025 - 09:57
Mar 5, 2025 - 09:59
 0  103
डीएम ने चकबंदी कार्यो की समीक्षा कर जल्द कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

कार्य पूर्ण नहीं करने पर सहायक चकबंदी अधिकारी पर गिरी गाज

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में राकेश कुमार श्रीवास्तव और कैलाश नाथ सिंह सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा पूरे वर्ष में कोई भी चक नहीं काटा गया है जो कि आकर पत्र की धारा 23 के अंतर्गत पिलखिनी, लदेहटा, बाबूपुर एवं लठागुठउपुर तथा धारा 27 के ग्राम खरौध तथा धारा 52 के गांव खरौध, छेछरिया बुजुर्ग, हर्रा और खरूही का कार्य पूर्ण न होने के कारण डीएम ने राकेश श्रीवास्तव सहायक चकबंदी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए चकबंदी आयुक्त को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

डीएम ने निदेशालय से भेजी गई प्रारूप एक से नौ तक विस्तृत समीक्षा की। चकबंदी आयुक्त को यह निर्देश दिया गया था कि लक्ष्य को समय से पूर्ण किया जाए। धारा 7 के 19 ग्राम, धारा 8 के 2 ग्राम, धारा 9 के 2 ग्राम, धारा 10 के 6 ग्राम, धारा 20 के 10 ग्राम, धारा 27 के 3 ग्राम तथा धारा 52 के 4 ग्राम खरौध, छेछरिया बुजुर्ग, हर्रा एवं खरूही का चकबन्दी कार्य मार्च माह में प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी सहायक चकबंदी अधिकारी और चकबंदी अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल वर्द्धन सहित सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0