डीएम ने किया वीवी पैट एवं वेयर हाउस का निरीक्षण

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, संजय कुमार जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी...

Sep 30, 2025 - 10:44
Sep 30, 2025 - 10:44
 0  12
डीएम ने किया वीवी पैट एवं वेयर हाउस का  निरीक्षण

वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होनी चाहिए : डीएम
 
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, संजय कुमार जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, अश्विनी कुमार यादव जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, जगदीश यादव सदस्य जिला पंचायत बहुजन समाज पार्टी, अमरदीप कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी, कुशाल सिंह पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, हेमराज सिंह पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल, रुद्र प्रताप मिश्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राम सिया अपना दल, प्रमोद कुमार सोनी आम आदमी पार्टी, जितेंद्र गोयल आम आदमी पार्टी की उपस्थिति में वीवी पैट एवं वेयरहाउस का त्रैमासिक वाह्य  निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होनी चाहिए। साथ ही वेयरहाउस में नियमित रूप से सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं प्रवेश-निकास रजिस्टर की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।

 सीसीटीवी कैमरा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराए । 
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, प्रधान सहायक निर्वाचन स्वामी नाथ मिश्रा, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन अफरोज सहित जिला निर्वाचन के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0