भ्रमण कर दीपावली मेला तैयारियों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा
डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीपावली मेले की तैयारी को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि बेडी पुलिया से रामघाट तक रोड के डिवाइडर के आसपास झाड़ियां कटाई छटाई एवं साफ सफाई कराए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कई स्थलों पर साफ सफाई अच्छी नहीं हो पा रही है। इसे सही कराएं। आवारा पशु रामघाट व मेला क्षेत्र में प्रवेश न करें। रामघाट पर साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए। रामघाट पर चेंजिंग रूम अधिक से अधिक लगाए। ईओ को निर्देश दिए कि मेले के दौरान लाइटिंग, स्पीकर, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र पूर्ण रूप से तैयार हो। राम सैया में बने रैन बसेरा का निरीक्षण कर इंतजाम चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि जो अतिक्रमण हुए हैं उन्हें हटाए। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवेश द्वार पर लाइटिंग की व्यवस्था, गेट की पॉलिश भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो रामघाट पर पोल टूट गया है उसे सही कराए। एडीएम उमेश चंद्र निगम को निर्देशित किया कि लगातार मानीटरिंग करते रहे। इस अवसर पर एसडीएम पूजा साहू, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद कर्वी लालजीत, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरके रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।
What's Your Reaction?






