डीएम ने सपत्नी किया कामदनाथ भगवान की पूर्जा अर्चना

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने पौष मास की सोमवती अमावस्या मेला...

Dec 31, 2024 - 10:54
Dec 31, 2024 - 11:13
 0  1
डीएम ने सपत्नी किया कामदनाथ भगवान की पूर्जा अर्चना

रिक्रमा मार्ग में प्रशासन ने कराया भंडारा

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर ने पौष मास की सोमवती अमावस्या मेला के अवसर पर तीर्थ क्षेत्र भगवान श्रीराम की तपोस्थली में आए श्रद्धालुओं को बरहा हनुमान मंदिर परिक्रमा पथ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भंडारा में प्रसाद वितरण किया गया। इसके पूर्व डीएम, चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कामतानाथ की विधिवत पूजा अर्चन कर प्रसाद का भोग भी लगाया गया।

डीएम ने कहा कि पौष मास की सोमवती अमावस्या मेला के दौरान चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जिसमें परिक्रमा पथ पर प्रसाद वितरण कराया गया। साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में तैनात सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। मुस्तैदी के साथ अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए। इस दौरान डीएम ने सपत्नीक कामदनाथ महाराज की विधिविधान से पूजा अर्चना किया। प्रसाद वितरण के दौरान कामदगिरि पर्वत आरती स्थल में विपिन विराट महाराज, एडीएम उमेश चंद्र निगम, उप कृषि निदेशक राजकुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, आरआई राहुल पांडेय, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, कामदगिरि नगर के सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0