यातायात व्यवस्था का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगातार भीड़ को देखते हुए  जनपद...

Feb 21, 2025 - 10:25
Feb 21, 2025 - 10:26
 0  1
यातायात व्यवस्था का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगातार भीड़ को देखते हुए  जनपद के बेड़ीपुलिया से कर्वी तक आतायात को सुचारू रूप से संचालन के लिए आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए। कहा कि सतर्क होकर ड्यूटी करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट, परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई बनी रहे। अधिशासी  अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि रात्रि में लाइट निर्वाध रूप से आपूर्ति होनी चाहिए। ट्रैफिक में लगे सुरक्षा कर्मियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी वाहन सड़क के पटरी पर खड़े न होने पाए। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0