बैरियरों का निरीक्षण कर डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

डीएम एवं एसपी ने मकर संक्रांति, महाकुंभ के दृष्टिगत शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को थाना रैपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया...

Jan 16, 2025 - 10:35
Jan 16, 2025 - 10:40
 0  7
बैरियरों का निरीक्षण कर डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

गरीबों के बीच बांटे कंबल

चित्रकूट। डीएम एवं एसपी ने मकर संक्रांति, महाकुंभ के दृष्टिगत शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को थाना रैपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने मकर संक्रांति व महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज से चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना रैपुरा क्षेत्र के बोड़ी पोखरी चौराहा एवं लालता रोड पर बने बैरियर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि लगातार पुलिस बैरियर पर चेकिंग करते रहे। किसी भी प्रकार के संदिग्ध वाहन, व्यक्ति दिखाई देने पर संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराएं। रात्रि में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई समस्या होती है तो उसके निराकरण के लिए सम्बन्धित को अवगत कराते हुए उसकी मदद की जाए। श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए ड्यूटी करें। रोड के किनारे खड़े वाहनों को संबंधित वाहन चालक से वार्ता कर रोड से हटवाये, क्योकि रात्रि में कोहरा होने के कारण दुर्घटना अत्यधिक हो रही है। अस्थाई रैन बसेरा मऊ में श्रद्धालुओं कंबल वितरण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल एवं पीआरओ प्रवीण सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0