डीएम-एसपी ने बेड़ीपुलिया, यूपीटी, रामघाट का किया औचक निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ एवं शाही स्नान वसंत पंचमी की व्यवस्थाओं...

Feb 4, 2025 - 11:12
Feb 4, 2025 - 11:13
 0  7
डीएम-एसपी ने बेड़ीपुलिया, यूपीटी, रामघाट का किया औचक निरीक्षण

मेला क्षेत्र में नहीं घूमने चाहिए आवारा पशु: डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ एवं शाही स्नान वसंत पंचमी की व्यवस्थाओं को लेकर बेड़ीपुलिया, यूपीटी एवं रामघाट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। आवारा पशु किसी भी दशा में मेला क्षेत्र में नहीं घूमना चाहिए। डीएम व एसपी ने रामघाट का भ्रमण कर शाही स्नान पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर मां मंदाकिनी गंगा में डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं से कुशल क्षेम भी जानी। डीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसके लिए जनपद में यातायात व्यवस्था को लेकर सुगम व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ठहरने के लिए शेल्टर होम तथा पार्किंग की व्यवस्था जनपद के कई स्थानों पर कराई गई है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया है। मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं जो पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपने चिन्हित स्थानों में तैनात रहकर  मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मुस्तैद होकर मेला को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0