अभियुक्तो को सजा दिलाने वाले डीजीसी, एडीजीसी, पैरोकार, कोर्ट मुहर्रिर सम्मानित

एसपी एके सिंह की अध्यक्षता में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न अपराधों में अधिक से...

Mar 22, 2025 - 10:35
Mar 22, 2025 - 10:35
 0  12
अभियुक्तो को सजा दिलाने वाले डीजीसी, एडीजीसी, पैरोकार, कोर्ट मुहर्रिर सम्मानित

एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो

चित्रकूट। एसपी एके सिंह की अध्यक्षता में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न अपराधों में अधिक से अधिक सजा कराने वाले अभियोजन अधिकारी, थानों में नियुक्त पैरोकार एवं कोर्ट मुहर्रिर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

प्रदेश सरकार एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में न्यायालय में नियुक्त अभियोजन अधिकारी एवं जनपद के समस्त थानों में नियुक्त पैरवी का कार्य देख रहे पैरोकार तथा न्यायालय के कोर्ट मुहर्रिर के साथ अभियोजन वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत वर्ष 2024 के दौरान न्यायालय में विचाराधीन चल रहे विभिन्न अपराध हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या, लूट, डकैती, चौरी, नकबजनी, गैंगेस्टर, माफिया एवं पॉक्सो अधिनियम आदि के 366 मुकदमों में 576 अभियुक्तों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान 21 मुकदमों में 38 अभियुक्तों को आजीवन करावास, 10 मुकदमों में 14 अभियुक्तों को 20 वर्ष का कारावास, 23 मुकदमों में 41 अभियुक्तों को 10 वर्ष का कारावास, 14 मुकदमों में 27 अभियुक्तों को 07 वर्ष का कारावास, 222 मुकदमों में 346 अभियुक्तों को 07 वर्ष से कम का कारावास तथा 76 मुकदमों में 110 अभियुक्तों को अर्थदण्ड से दण्डित कराने में अभियोजन अधिकारी, पैरोकार एवं कोर्ट मुहर्रिरों का अहम योगदान रहा है। एसपी ने नोडल अधिकारी अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अभियोजन विनोद कुमार सिंह, दिनेश त्रिपाठी, डीजीसी श्याम सुन्दर मिश्रा, एडीजीसी गोपाल दास, एडीजीसी तेज प्रताप सिंह, एपीओ हरिओम सिंह, एसपीओ संगीता सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो, एडीजीसी अजय कुमार, सुशील कुमार सिंह, सनद मिश्रा, पीओ शशिकान्त यादव, पीओ बृजमोहन, एपीओ पीयूष यादव, एपीओ सिद्धार्थ सिंह, एपीओ आकाश साहू को प्रशस्ति पत्र, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी श्याम सुन्दर न्यायालय सम्मन सेल, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह कोर्ट मुहर्रिर, मुख्य आरक्षी रामनारायण मॉनिटरिंग सेल, महिला आरक्षी उपासना सेंगर जनपद सम्मन सेल, आरक्षी प्रशान्त कुमार पैरोकार थाना कोतवाली कर्वी, आरक्षी धनेश मिश्रा पैरोकार थाना मऊ, आरक्षी प्रदीप कुमार पैरोकार थाना बरगढ़,आरक्षी आकाश कुमार पैरोकार  थाना पहाड़ी, आरक्षी अशोक कुमार थाना सरधुवा, आरक्षी अमरेन्द्र प्रताप सिंह थाना मारकुण्डी, महिला आरक्षी शिवानी द्विवेदी कोर्ट मुहर्रिर, आरक्षी अंकित कुमार कोर्ट मुहर्रिर, आरक्षी रामबाबू कोर्ट मुहर्रिर, महिला आरक्षी प्रतिमा सिंह कोर्ट मुहर्रिर, महिला आरक्षी सरिता मौर्य कोर्ट मुहर्रिर, महिला आरक्षी रक्षा यादव मॉनिटरिंग सेल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो तथा आरक्षी धीरेन्द्र कुमार मॉनिटरिंग सेल, आरक्षी सूरजपाल मानीटरिंग सेल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0