अर्जुन वृक्ष माला की स्थापना में डीएफओ ने रोपे पौधे -स्वच्छता का दिया संदेश

रानीपुर टाइगर रिजर्व एवं जिला गंगा समिति के द्वारा सेवा पर्व व स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत मानिकपुर द्वितीय रेंज के उमरी वन ब्लाक में...

Sep 27, 2025 - 12:27
Sep 27, 2025 - 12:28
 0  2
अर्जुन वृक्ष माला की स्थापना में डीएफओ ने रोपे पौधे -स्वच्छता का दिया संदेश

चित्रकूट। रानीपुर टाइगर रिजर्व एवं जिला गंगा समिति के द्वारा सेवा पर्व व स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत मानिकपुर द्वितीय रेंज के उमरी वन ब्लाक में अर्जुन वृक्ष माला की स्थापना में उप निदेशक एवं बच्चो ने पौधरोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर रानीपुर टाइगर रिवर्ज के उप निदेशक प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार ने सेवा पर्व एवं स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्वच्छता हर मनुष्य क जीवन का एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण अंग है। अपने शरीर की स्वच्छता से लेकर अपने आसपास के वातावरण की स्वच्छ रखना जिम्मेदारी है। इसी क्रम में राजेश कुमार सोनकर क्षेत्रीय वनाधिकारी मानिकपुर द्वितीय रेंज ने कहा कि स्वच्छता कई लाभ प्रदान करती है जो स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए। स्वच्छता बीमारियों को दूर रखती है। इस दौरान गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, रामपाल, गया प्रसाद, अंाकाक्षा देवी, मृदुल सचान वन दरोगा एवं प्रशंान्त कुमार वन रक्षक व वाचर सहित उच्च प्रथामिक विद्यालय ग्राम पंचायत खिचरी के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0