उपभोक्ता पीएम सूर्याधर योजना का उठाएं लाभ : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना से एक किलोवाट सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन पांच...

उपभोक्ता पीएम सूर्याधर योजना का उठाएं लाभ : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना से एक किलोवाट सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन पांच यूनिट विद्युत पैदा कर ग्रेड में आपूर्ति किया जा सकता है। इस प्रकार एक मांह में करीब 150 यूनिट आपग्रेड में दे सकते जो विद्युत बिल से घटकर बची हुई ही बिल की धनराशि देय होगी। इस योजना में भारत सरकार द्वारा एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार, तीन किलोवाट पर 78 हजार, तीन से दस किलोवाट तक 78 हजार अनुदान मिलेगा।

पर्यावरण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद को कम लागत में उपहार दिया है। डीएम ने जनपदवासियों से अपील किया कि सीमित समय में अधिक से अधिक लाभ उठाएं। बताया कि हर घर सोलर अभियान के अन्तर्गत निजी घरो पर सोलर रूपटॉप सोलर पावर प्लाण्ट स्थापित कर विद्युत बचत करें। प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देश के क्रम में नगर पालिका कर्वी को 99 सौ, नगर पंचायत मऊ, राजापुर, मानिकपुर को तीन-तीन सौ व जिला विद्यालय निरीक्षक को दो सौ, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक हजार का लक्ष्य दिया गया है। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को योजना के सम्बन्ध मे जानकारी देकर अच्छादित किया जाए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0